अनुसंधान के क्षेत्र
एसआरआई के तहत अनुसंधान के क्षेत्र विशेष रूप से इस प्रकार चुने जाते हैं कि वे परमाणु ऊर्जा विभाग की अन्य इकाइयों में जारी अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के पूरक की भूमिका निभा सकें। आईजीसीएआर परिसर में स्थित इस संस्थान में अति आधुनिकतम प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय का प्रयोग करने की सुविधा भी है साथ ही यहाँ कार्य कर रहे वैज्ञानिक एवं इंजिनियरों की विशेषज्ञता से विचार विमर्श करने का अवसर भी मिलता रहता है ।
अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्र
नाभिकीय एवं रिएक्टर संरक्षा अध्ययन
विकिरण संरक्षा अध्ययन
अभियांत्रिकी संरक्षा अध्ययन
पर्यावरण संरक्षा अध्ययन
अपशिष्ट प्रबंधन एवं रेडियोन्यूक्लियॉइड परिवहन संरक्षा अध्ययन